Ticker

6/recent/ticker-posts

छात्रवृत्ति डाटा सुधार कर 22 फरवरी तक जमा करें अपना आवेदन पत्र



छात्रवृत्ति में कुल 23072 अशुद्व/संदेहास्पद डाटा हुआ प्राप्त

बलिया। शैक्षिक वर्ष में जनपद के अन्य दशमोत्तर (डिग्री कालेजों) व उच्च शिक्षा में छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत पिछड़ी जाति के छात्र/छात्राओं द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति डाटा का स्कूटनी लखनऊ एन0आई0सी0 से कर लिया गया है। 

स्कुटनी के उपरान्त जनपद के छात्रवृत्ति सम्बन्धित विभागीय पोर्टल पर दशमोत्तर (डिग्री कालेजों) व उच्च शिक्षा के छात्रवृत्ति में अशुद्ध डाटा पिछड़ी जाति में कुल 23072 अशुद्व / संदेहास्पद डाटा प्राप्त हुआ है।

जनपद में अन्य दशमोत्तर (डिग्री कालेजों) व उच्च शिक्षा में संस्थागत/अध्ययनरत छात्रों के छात्रवृत्ति एंव शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं एंव समस्त संचालित सरकारी/अर्द्व सरकारी एंव मान्यता प्राप्त विद्यालय/शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/ प्राचार्य को सूचित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है।

कि जनपद के समस्त अन्य दशमोत्तर (डिग्री कालेजों) के प्रधानाचार्य/प्राचार्य को संदेहास्पद डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से प्रिन्ट आउट प्राप्त करते हुए छात्र/छात्राओं से वांछित अभिलेखों प्राप्त कर एवं आख्या सहित अन्तिम तिथि 22 फरवरी तक के पूर्व कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी में जमा करना सुनिश्चित करें।


डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments