Ticker

6/recent/ticker-posts

मुकदमो में वांछित 20 हजार का इनामिया अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे




बलिया। थाना रसड़ा व स्वाट टीम बलिया की संयुक्त टीम द्वारा 20 हजार रु0 का इनामिया तथा अन्य मुकदमो में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद ।



उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया डॉ0 श्री विपिन ताडा के आदेश के अनुपालन मे वांछित व  इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अवगत कराना है कि थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 222/2020 धारा 392, 242, 458, 411 भादवि मे दिनांक 02.01.2021 से फरार चल रहे 20,000/- रुपये का अन्तर्जनपदीय इनामिया वांछित फरार अभियुक्त व  मु0अ0सं0 01/2021 धारा 399,402,307 भा0दवि0 में चल रहे अन्तर्जनपदीय वांछित फरार अभियुक्त छोटू राम पुत्र कन्हैया राम निवासी ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ की गिरफ्तारी हेतु मुखबीरी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय मय हमराह व स्वाट टीम बलिया की मदद से 
दिनांक 19.02.2021 को समय 22.05 बजे रात्रि में सिंगही चट्टी से पहले नहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र रसड़ा से गिरफ्तार किया गया 
जिसकी जामा तलाशी के  दौरान अभियुक्त छोटू राम उपरोक्त के पास से 01 अदद तमंचा .12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूश .12 बोर बरामद हुआ जिसके संबन्ध में थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 38/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त छोटू राम उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

अभियुक्त का नाम पता –
1.छोटू राम पुत्र कन्हैया राम निवासी बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ ।

गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक/समय –
सिंगही चट्टी से पहले नहर पुलिया के पास थाना क्षेत्र रसड़ा दिनांक 19.02.2021 के समय 22.05 बजे रात्रि 

बरामदगी का विवरण –
1. 01 अदद तमंचा .12 बोर 
2. 01 अदद जिन्दा कारतूश .12 बोर

अभियुक्त छोटू राम का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 222/2020 धारा 392, 342 भादवि थाना रसड़ा जनपद बलिया 
2. मु0अ0सं0 508/2017 धारा 307, 120 बी, 411, 558  भादवि थाना मधुबन जनपद मऊ 
3. मु0अ0सं0 527/2017 धारा 394, 302  भादवि थाना मधुबन जनपद मऊ 
4. NIL/2018 धारा 3 उ0प्र0 गुण्डा एक्ट थाना मधुबन जनपद मऊ, 
5. मु0अ0सं0 01/2021 धारा 399, 402, 307 भादवि थाना रसड़ा जनपद बलिया, 
6. मु0अ0सं0 38/2021 धारा 3/25 आयूध अधिनियम थाना रसड़ा जनपद बलिया 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 नागेश उपाध्याय थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. उ0नि0 श्री उ0नि0 संजय सरोज SOG बलिया ।
3. उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना रसड़ा बलिया ।
4. उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना रसड़ा बलिया ।
5. का0 अनिल पटेल SOG टीम बलिया ।
6. आरक्षीगण थाना रसड़ा-HC मनसुख यादव, का0 रमाकान्त यादव, का0 श्रवण यादव , का0 अजीत यादव ।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments