जीआईसी में आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत प्रतियोगिता
बलिया डेस्क । उत्तर प्रदेश शासन की ओर से स्कूली बच्चों में जन जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से संबंधित विषय पर आधारित प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज बलिया में कार्यक्रम संयोजक डॉ अफ्रीका की देखरेख में आयोजित हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जनपद के दूरदराज के 192 छात्र -छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाजार, द होराइजन गडवार रोड, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रसड़ा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर बेलहरी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया, राजकीय इंटर कॉलेज बलिया, होली क्रॉस स्कूल बलिया, ज्ञान पीठिका स्कूल बलिया, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज बलिया के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें चित्रकला के अंतर्गत पोस्टर, पेंटिंग, रंगोली लेखन के अंतर्गत कविता, लघु कथा, कहानी, स्लोगन, दोहा एवं चौपाई तथा क्विज प्रतियोगिता दो वर्गो में विभाजित कर अलग अलग संपन्न कराया गया। जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 8 तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय "सड़क सुरक्षा" था।
चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में इरशाद अहमद अंसारी एवं श्रीमती नम्रता त्रिवेदी रहे। वही लेखन एवं क्विज में निर्णायक मंडल में श्रीमती निर्मला पांडे, श्रीमती ज्योति, लालजी सिंह यादव थे। तीनों विधाओं में प्रथम ₹3000, द्वितीय ₹2000, तृतीय डेढ़ हजार एवं ₹500- 500 के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता संपन्न कराने में श्रीमती अर्चना पांडे, दीपक राय, अजीत सिंह, अरविंद मोहन श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता ज्ञान प्रकाश मिश्रा, शशि भूषण सिंह, मोहम्मद ताहिर, कंचन सिंह, अनन्या पांडे, हीरा मणि यादव एवं पूरा विद्यालय परिवार ने सराहनीय योगदान दिया। इस मौके पर एआरटीओ राजेश्वर यादव, टीएसआई सुरेश चंद्र द्विवेदी, परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments