बलिया: शहर कोतवाली क्षेत्र के बहेरी गांव में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे एक लाख 70 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से चोरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चेहरा धुंधला आने के कारण कुछ हाथ नहीं लगा. दिनदहाड़े चोरी होने के कारण आसपास के लोग भी खौफजदा है.
संभल जिले के कोकाबास गांव निवासी वकील खान बलिया में मूंगफली का कारोबार करता है. हर सप्ताह सोमवार को सारे दुकानों से पैसा इकट्ठा कर बैंक या महाजन के पास जमा करता हैं. सोमवार की सुबह सारा पैसा गिनकर वह अपने बक्से में रखा, तभी उसके महाजन ने फोन कर दिया. इसके बाद वकील घर में ही पैसा छोड़कर बाहर से ताला लगाकर चला गया.
कुछ ही मिनटों बाद उसके यहां काम करने वाले फारूक जब अपनी दुकान का पैसा देने पहुंचा तो देखा कि रूम के गेट का ताला टूटा हुआ है, फिर अंदर देखा तो देखा कि बक्से का भी ताला टूटा हुआ है. उसने तुरंत वकील को सूचना दी, मौके पर पहुंचे वकील गेट व बक्से का ताला टूटा देख अवाक रह गया. पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. बताया कि पूरे हफ्ते की बिक्री करीब एक लाख 70 हजार रुपये वह गिनकर गया था, लेकिन सब चोरी हो गया. इसके बाद पुलिस पास में स्थित सूर्योदय पब्लिक स्कूल में लगा सीसीटीवी फुटेज से चोर को पकड़ने की कोशिश, लेकिन चेहरा धुंधला आने के कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया।
रिपोर्ट-सोनु कुमार
0 Comments