Ticker

6/recent/ticker-posts

लूट के 15010 रू0,के साथ 3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, असलहा व बाइक बरामद



मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो

।।बलिया।। उत्तर प्रदेश जनपद बलिया में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-31/21 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया डॉ0 विपिन ताडा के द्वारा  प्र0नि0 बैरिया एवं स्वाट टीम बलिया को घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों कि गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में प्र0नि0 बैरिया एवं स्वाट टीम बलिया द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के पश्चात संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । 

कि दिनांक 25.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक बैरिया हमराह फोर्स के साथ देखभाल क्षेत्र हेतु NH 31 बैरिया मांझी रोड पर मौजूद थे कि तभी  टोला सिवन राय की तरफ से स्वाट टीम के उ0नि0 संजय सरोज मय फोर्स के जिन्न बाबा स्थान पर आये स्वाट टीम के साथ अपराध तथा अपराधियों के बारे में विचार विमर्श किया  जा रहा था कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि चाँद दीयर की तरफ से एक पल्सर मो0सा0 पर तीन बदमाश आ रहे हैं जो आपके यहाँ लूट की घटना को अंजाम दिये थे और आज पुनः किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं ।

उक्त सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक बैरिया मय पुलिस टीम के तत्काल  मोटर साईकिल सवारों को पकड़ने हेतु मौजूद पुलिस बल के दो टीमें बनाकर  मुखबिर को साथ लेकर अपने अपने सरकारी व निजी वाहन से तत्काल ठेकहाँ मोड़ आये तथा अपने वाहनों को बकुलहाँ रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर छिपाकर खड़ा कर के NH  31 मांझी बैरिया रोड पर बकुलहाँ रेलवे स्टेशन साइड में प्रभारी निरीक्षक बैरिया अपनी टीम के साथ तथा दूसरी तरफ SOG उ0नि0 मय टीम के छिपकर मुखबिर के बताये पलसर सवार व्यक्तियों का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर में चाँद दीयर की तरफ से एक मो0सा0 पर तीन व्यक्ति आते दिखाई पड़े मुखबिर उनकी ओर इशारा कर हट बढ़ गया करीब पहुँचते ही हम पुलिस वाले जैसे ही उनको रोकने के लिये सड़क पर आये तो पुलिस वालों को देखते ही एका एक ब्रेक लगाकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि मो0सा0 के फिसलने से वहीं मो0सा0 सहित गिर गये तथा पुनः उठकर उसमें से एक ने ललकारते हुये कहा कि पुलिस वाले हैं गोली चलाओ नहीं तो सभी पकड़े जायेंगे । 

तभी उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से सीधा फायर पुलिस पार्टी पर झोंक दिया कि  पुलिस बल द्वारा पुलिस टैक्टिस का प्रयोग करते हुये अपना बचाव किया तथा हिकमत अमली से हमराही पुलिस बल की मदद से उन तीनों व्यक्तियों को समय 17.35 बजे दौड़ाकर घेर घार कर  ठेकहाँ मोंड़ से करीब 50 मीटर चाँद दीयर की तरफ सड़क पर ही पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया ।

*पूछताछ विवरण:*

 पकड़े गये तीनों व्यक्तियों क्रमशः 1. गुड्डू 2. आकाश  एवं 3. अंकित  के कब्जे से बरामद असलहा व रूपयों के बारे में पूछने पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके टाल मटोल करते रहे किन्तु सख्ती से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि हम लोगों के पास से जो रूपये बरामद हुये हैं  उसे हम लोगों ने नई बस्ती बैजू का टोला के सामने बन्धे पर करीब एक सप्ताह पहले हम तीनों लोगों ने चन्दन सिंह पुत्र कामेश्वर सिंह साकिन नैका लोहा टोला थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार , अमर सिंह पुत्र विनोद सिंह साकिन नैका बड़का बैजू टोला थाना रिविलगंज जनपद सारण बिहार बबलू सिंह निवासी मुकेरवाँ थाना रिविलगंज जिला सारण बिहार के साथ मिलकर सेटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारियों से उनके मोटरसाईकिल से चांद दीयर की ओर जाते समय दोपहर बाद असलहा सटाकर 87,000/-रू0 लूट लिये थे। यह पल्सर जो आज हम लोगों के पास से पकड़ी गयी है हम तीनो इसी मो0सा0 से थे  तथा एक सफेद काली रंग की मो0सा0 जो चन्दन की है उस पर अमर, चन्दन तथा बबलू थे । हम लोगो के पास से जो रूपये बरामद हुये हैं  ये उसी लूट के हैं जो  मुझे हिस्से में मिला था तथा बरामद असलहा तमंचा 3.15 बोर व कारतूस के विषय में अभियुक्त गुड्डू ने बताया कि यह वही असलहा है जो हमने घटना के समय प्रयोग किया था ।





बाइट विपिन  ताडा पुलिस अधीक्षक बलिया

Post a Comment

0 Comments