Ticker

6/recent/ticker-posts

क्यूआर क्वीक रिस्पोंस कोड 15 फरवरी तक जनरेट करा लें, वर्ना होगी कार्यवाही



बलिया। जनपद के समस्त उवर्रक व्यवसायियों को सूचित करते हुए जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार ने बताया है कि उनके प्रतिष्ठान पर आने वाले कृषकों से डिजिटल लेन-देन करने हेतु अपना क्यू आर क्वीक रिस्पोंस कोड 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप जनरेट करा लें।

 अगर जिन फुटकर उवर्रक विक्रेता के द्वारा जनरेट नहीं कराया जाता है तो उसकी उवर्रक आपूर्ति बाधित करते हुए उनका उर्वरक लाइसेंस निलंबित/निरस्त कर दिया जाएगा। 

15 फरवरी के बाद अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी और उस दौरान अगर किसी फुटकर विक्रेता के पास क्यूआर क्वीक रिस्पोंस कोड नहीं पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही करते हुए उसका उवर्रक निलंबित/निरस्त कर दिया जाएगा। सभी फुटकर उवर्रक विक्रेता जिनको डिजिटल प्रणाली के अंतर्गत क्यू आर क्वीक रिस्पोंस कोड जनरेट कराने में परेशानी हो रही है तो वे अपने थोक उवर्रक व्यवसायियों से संपर्क स्थापित कर तत्काल  क्यूआर क्वीक रिस्पोंस कोड जनरेट कराकर उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करा दें।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments