Ticker

6/recent/ticker-posts

10 हजार का इनामिया अभियुक्त नारायन यादव गिरफ्तार



 बलिया : इनामिया अभियुक्त नारायन यादव गिरफ्तार थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रू0 का इनामिया अभियुक्त नारायन यादव गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद 

बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के निर्देशन में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान में थाना हल्दी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 

दिनांक 22.02.2021 को थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह मय मय हमराही का0 अनिल सिंह, का0 गिरजाशंकर यादव के मय सरकारी वाहन बोलेरो नं0 UP 60 G 0454 मय चालक हे0का0 राम सिंह के देखभाल क्षेत्र, में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की मु0अ0सं0 -132/20 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त व 10 हजार रू0 का ईनामिया अपराधी बलिया शहर से टैम्पो में बैठकर अपने घर जाने के लिये हल्दी चट्टी की तरफ जा रहा है। उक्त सूचना पर हल्दी पुलिस द्वारा तत्काल अगरौली बार्डर पर बैरिकेडिंग कर बलिया की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गयी तथा एक आटो में बैठे ब्यक्ति पर संदेह होने पर आटो को रोका गया तो उक्त आटो में बैठा ब्यक्ति आटो से उतर कर भागने लगा शक होने पर हमराही कर्म0गण द्वारा 10-15 कदम पर दौड़ाकर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया तथा पूछताछ कर जामा तलाशी ली गयी तो अपना नाम नारायण यादव पुत्र कामता यादव निवासी सईंया का डेरा थाना शाहपुर जिला आरा भोजपुर बिहार बताया तथा तलाशी लेने पर उक्त ब्यक्ति के कब्जे से उसके पैण्ट के बाये फेट में खूसा 01 अदद .315 बोर देशी तमंचा बरामद हुआ तथा बायीं जेब से 01 अदद जिन्दा .315 बोर कारतूस बरामद हुआ, उक्त व्यक्ति जो कि थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 -132/20 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट का वाँछित अभियुक्त था मौके पर ही रिहाशत पुलिस में लेकर बरामद असलहे के बावत फर्द तैयार कर थाना हल्दी पर मु0अ0सं0- 19/2021 धारा 3/25 A. ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया है। 


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-*


1. नारायण यादव पुत्र कामता यादव निवासी सईंया का डेरा थाना शाहपुर जिला आरा भोजपुर बिहार उम्र करीब 28 वर्ष


*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय-*


स्थान- अगरौली, दिनांक-22.02.2021, समय-16.30


*बरामदगी :-*


1. 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर


2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर


*अभियुक्त नारायन यादव का अपराधिक इतिहास-*


1. मु0अ0स0 56/2020  धारा  395 , 412 IPC


2. मु0अ0स0-  64/2020 धारा 3/25 A. ACT


3. मु0अ0सं0 132/2020 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट


4. मु0अ0सं0- 19/2021 धारा 3/25 A. ACT


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम :-*


1. थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह थाना हल्दी बलिया।


2. का0 अनिल सिंह थाना हल्दी बलिया।


3. का0 गिरजाशंकर यादव थाना हल्दी बलिया।


4. चालक हे0का0 राम सिंह थाना हल्दी बलिया।


*दिनांक – 23.02.2021*


रिपोर्ट-सोनु कुमार

Post a Comment

0 Comments