घटना शोमवार के दोपहर की
सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय तहसील प्रांगण से सोमवार की दोपहर ई स्टांप विक्रेता वीरेंद्र नाथ यादव के बस्ते से कैश से भरा बक्सा उचक्के उठाकर लेकर चले गए जब तक स्टांप विक्रेता को पता चला चोर चकबन्दी न्यायालय के पीछे बक्से को तोड़कर लगभग पौने चार लाख रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए।
घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को जैसे ही दिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दिया।
इसी दौरान तहसील परिसर में ही 1 चोर मिल गया पुलिस उसे लेकर थाने चली गई और जब कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो मामला खुल गया। प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र ने चौकी प्रभारी अमरजीत यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर दिया और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई।
थोड़ी देर में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई।
पुलिस ने चोरी गए पौने चार लाख रुपए में से 3 लाख 10 हजार रुपया तत्काल बरामद कर लिया। वही शेष ₹65 हजार के लिए भी जुटी रही।
https://twitter.com/balliapolice/status/1354367204536459267?s=08
रिपोर्ट- अरविंद पाण्डेय
0 Comments