सिकन्दरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत नरहनी गांव में शहीद बाबा बालीबाल स्पोटिंग क्लब,के तत्वावधान आयोजित रात्रि कालीन बालीबाल प्रितियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन किया गया।जिसमें सिकरिया कला, बनाम रसड़ा के बीच मैच खेला गया। जिसमें सिकरिया के टीम ने 15- 13से मैच को अपने नाम कर लिया । सर्व प्रथम आयोजको ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित समाजवादी पार्टी की जिलामहासचिव महिला प्रकोष्ठ पुनीता सिंह सोनीं तथा युवा सपा नेता दीपक सोनीं नें संयुक्त रूप से फीता काटकर उदघाटन किया,ततपश्चात अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया, तथा वालीबाल गेंद फेंककर मैच को शुरू कराया।इस दौरान पूरा मैदान दर्शकों से भरा पड़ा था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर क्रिकेट मैच को ही युवा तरजीह देते हैं परंतु आज नरहनी के पावन धरती पर बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन से युवाओं की बढ़ती हुई रूचि को देखा जा सकता है।
उन्हों नें कहा कि बाली बाल खेलनें से शारिरिक फिटनेस बनी रहती है।उन्होंने नें कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में महिलाओं को भी अग्रसित होनें की आवश्यकता है।
युवा सपा नेता दीपक सोनीं नें कहा कि ग्रामीण स्तर पर हुई इस बालीबाल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर मन बहुत हर्षित हुवा है,इस खेल से गांव की मिट्टी से निकली भीनी भीनी खुश्बू को महसूस कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि मैं आयोजकों को कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ कि आज मुझे इस पावन अवसर पर आने का निमंत्रण दिया।
कहा कि हम इस कार्यक्रम में आए हुए हैं की इस प्रतियोगिता को सफल बनाया जा सके और बच्चों का उत्साहवर्धन हो सके । मैं कमेटी के लोगों से कहना चाहूंगा कि जब भी हमारी जरूरत पड़े किसी भी समय हम आप लोगों के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
इस मैच के विजेता टीम को 3000 और उपविजेता टीम को ₹2000 का नगद पुरस्कार दिया गया और साथी खिलाड़ियों को घड़ी बेल्ट और गिफ्ट भी दिया गया।
इस अवसर पर दादर डिग्री कालेज के पूर्व छात्र नेता व सपा नेता जितेश कुमार वर्मा,रितेश शर्मा, पियुश वर्मा, अभिषेक वर्मा , लियाकत अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं ग्राम प्रधान कन्हैया प्रसाद वर्मा ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-नुरूलहोदा खान
0 Comments