Ticker

6/recent/ticker-posts

टाटा ग्रामीण परिवार द्वारा व्यापारियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा हेतु तीन व्यापारियों को किया गया सम्मानित

बलिया डेस्क । टाटा ग्रामीण परिवार के तत्वावधान में सुनील कुमार एंड ब्रदर्स, गुदरी बाजार द्वारा जनपद के व्यापारियों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर्यन होटल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश राय एएसएम, इस्टर्न यूपी को सुनील कुमार द्वारा अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अनिल कुमार, ओम प्रकाश और नारायण जी द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान एएसएम राजेश राय ने उपस्थित व्यापारियों से उनकी व्यवसायिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ उनके व्यापार करने में आ रही परेशानियों को जल्द ही दूर करने का भरोसा दिलाया। 

साथ ही उन्होंने बताया कि आप अपने व्यवसाय के माध्यम से जनता को बेहतर उत्पाद देकर सेवा देने का कार्य करें तथा अपने कार्य का मूल्यांकन समय -समय पर करते रहे। 

साथ ही जनपद स्तर पर इस दौरान व्यापारियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रगतिशील तीन व्यापारी राजू जी नगरा को प्रथम पुरस्कार, मनोज जी गड़वार को द्वितीय पुरस्कार तथा दीपक जी चितबड़ागांव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उम्मीद जताई कि अन्य लोगों के लिए भी यह आयोजन अपने व्यवसाय को बेहतर तरीके से करने में सहायक होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष जायसवाल टी एस ई बलिया, अजय शुक्ला, रजत भारती, रमाकांत पाण्डेय टीएसओ बलिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख व्यवसायी रजनीकांत सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, विनय जायसवाल आदि उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिंह तथा आभार ओमप्रकाश ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments