सिकन्दरपुर,बलिया.हाड़ कपाती ठंड के बीच चल रही सर्द हवाएं कहर ढाह रही है• इधर 2 दिनों से ठंड का प्रकोप जारी है•इस कारण दिन भर लोग कांपते हुए नजर आ रहे हैं• हीटर, अलाव जलाने और रजाई में दिनभर दुबके रहने के बाद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है।
ठंड से आमजन ही नहीं पशु-पक्षी भी व्याकुल दिखाई दे रहे हैं• ऐसे में सुबह शाम के अलावा दोपहर को भी सर्दी के सितम से हर कोई कापता नजर आ रहा है• वहीं दिनभर सर्द हवाएं चल रही हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
सुबह कुछ समय के लिए कोहरा भी छाया रहा है●राहत पाने के लिए लोग जगह-जगह कूड़ा और लकड़ी जलाकर राहत पाने का प्रयास कर रहे हैं●दोपहर के समय सूर्य देव ने भी तेवर दिखा रहे हैं●लेकिन गलन भरी सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है।
वही पशु पक्षी भी कहीं पुआल में तो कहीं मिट्टी में दुबके हुए नजर आ रहे हैं●गलन के कारण पशु पक्षियों का जीवन बेहाल हो गया है।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments