सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र में लगातार लुढ़कता पारा और सर्द हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है।आसमान में छाये घने कोहरे के कारण सडकों पर तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन भी रेंगते हुए नजर आये।
लोग इस भीषण सर्दी से बचाव के लिए अलाव, रूम हीटर तथा गर्म कपडों का सहारा ले रहे हैं। शुक्रवार को सवेरे से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा।
लोग जैसे ही घरों से बाहर निकले कि उनको भीषण कोहरे का सामना करना पड़ा।
रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बेचने वाले दुकानदार भी देरी से बाजार पहुंचे, जिस कारण बाजारों में दुकाने भी देरी से ही खुली।
सडकों पर चलने वाले वाहन रेगते हुए नजर आये, जिस कारण वाहनों की भी लंबी लंबी लाईने लगी रही। सड़कों पर दोपहिया चारपहिया वाहन लाईट जलाकर धीमीं गती में चलते हुए नजर आए।
भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव, रूम हीटर, तथा गर्म कपडों का सहारा ले रहे है, लेकिन कडाके की ठंड कम होने का नाम नही ले रही।
शहर में जगह-जगह हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आए। शीतलहर के चलने से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। घरों से लोग बाहर नहीं निकले। बाजारों में ग्राहकों के नहीं होने से दुकानदार अलाव पर हाथ तापकर सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए।
गुरुवार की दोपहर बाद कुछ समय के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन सर्द हवाओं के चलती ठंड से राहत नहीं मिल सकी।
सिकन्दरपुर में भी बाजार सुनसान पड़ा रहा, दिनभर कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। इस जबरदस्त ठंड के चलते ग्रामीणों ने खेतों में जाने से भी परहेज किया।
लोगों नें पालतू जानवरों को घर के अंदर ही बांधकर रखा।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments