Ticker

6/recent/ticker-posts

अनेकता में एकता का प्रतीक है हमारा भारत देश , डॉ पंकज मिश्रा



सिकन्दरपुर,बलिया। नगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के नगर अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार मिश्रा  ने  समस्त     देशवासियों को  गणतंत्र  दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ डॉ पकज कुमार मिश्रा ने कहा कि हम सभी भारतीय अपना 26 जनवरी 2021 को अपना 72 वा गणतंत्र  दिवस   मना रहे है इस दिन  15 अगस्त 1947 को स्वंत्रत्रा प्राप्त करने के बाद 1950 को भारतीय सबिधन को अपना गया था।

भारत में स्वंत्रता दिवस एक त्योहार से कम नहीं है,पूरे देश में जाती ,पंथ और धर्म की परवाह किए बिना खुशी के साथ मुस्कुराते है ,इस दिन पूरे विश्व को  बताने के लिए तिरंगा यात्रा शामिल किया जाता है कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है,कहा अनेकता में एकता मनाई जाती है। 



डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बार का गणतंत्र  दिवस बहुत खास है क्योंकि बिता साल पूरी तरह से करोना संक्रमण की चपेट में था। 

जिसकी वजह से स्वंत्रता दिवस प्रभावित हुआ था ,इस बार देश में कोरोना नियंत्रण में है और खुशी की बात यह है कि स्वदेशी वैक्सीन सफलता पूर्वक काम कर रही है यह हमारे देश के बैज्ञानिको जिनके वजह से ये कोरोना जैसे माहमरी को खत्म करने का प्रयत्न किए उन बिरो को नमन साथ ही डॉ मिश्रा ने कहा कि  महीनों से बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अब खुल गए है इसलिए इस बार हम पारम्परिक उत्साह के साथ सारे भारतीय गणतंत्र  दिवस  मना रहे है।


रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम


Post a Comment

0 Comments