उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के थाना नरहीं पुलिस के का0 रवि शाहू द्वारा रास्ते में जा रहे दिनेश पटेल पुत्र हरिनारायण पटेल ग्राम व थाना नरहीं बलिया का नरहीं थाने से आगे गिरा पर्स पाया गया। नरहीं पुलिस द्वारा पर्स के स्वामी का पता लगाकर उक्त पर्स को वापस किया गया जिसमें 11700 रुपये व जरूरी कागज थे । पर्स के स्वामी द्वारा उक्त कांस्टेबल व नरहीं पुलिस का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments