Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी नें नक्शा के माध्यम से देवकली में देखा खाली पड़ी सरकारी जमीन




जिलाधिकारी ने देवकली में बने तालाबों का किया निरीक्षण 

तालाबों एवं पोखरे को मनरेगा के माध्यम से सुन्दरीकरण कराने के दिये निर्देश*

बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शुक्रवार को विकास खण्ड हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम भगवानपुर में पांच विगहा सरकारी खाली पड़ी जमीन का जायजा लिया। गड़वार रोड़ टैक्सी स्टैंड के समीप खाली पड़ी जमीन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही देवरिया में खाली पड़ी नवीन परती जमीन एवं तीन एकड़ में बना पोखरा को देखा। एसडीएम सदर राजेश यादव को सख्त निर्देश दिए कि आप अपने माध्यम से विकास खण्ड हनुमानगंज के बीडीओ से पोखरे को मनरेगा के माध्यम से सुन्दरीकरण कराने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हनुमानगंज के अंतर्गत ग्राम देवकली में तीन एकड़ एवं 07 एकड़ खाली पड़ी जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन के बारे में लेखपाल से नक्शा के माध्यम से जमीन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दो जगह सरकारी खाली जमीन है इस जमीन पर विचार करते हुए निर्देश दिए कि दोनों जमीनों को एक जगह किया जाय। 

दोनों जमीन मिलकर दस एकड़ जमीन खाली है इस जमीन पर एक स्कूल या मेडिकल बनाने का विचार विमर्श किया गया। साथ ही एक एकड़ में बने तालाब को मनरेगा के माध्यम से सुन्दरीकरण कराने का निर्देश एसडीएम सदर को दिए। वहा पर पोखरे में जमकुली होने पर नराजगी व्यक्त की।

 वहा के प्रधान को निर्देश दिए कि इस पोखरे के आस-पास सोखता बनवाये और इसे सुन्दरीकरण कराने को कहा। श्री बाबा विमलेश्वर महादेव मंदिर पर स्थित कुँए को देखा और प्रधान को निर्देश दिए कि इस कुँए को साफ- सफाई कराने को कहा। निरीक्षण में एसडीएम सदर राजेश यादव, नायब तहसीलदार जया सिंह उपस्थित रहे।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments