सिकन्दरपुर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में नवनिर्मित शौचालय तथा एटीएम का मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव नें फीता काट कर किया वहीं नगर अध्यक्ष डॉ रविन्द्र वर्मा,व प्रयाग चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
रविवार की दोपहर को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव नें,ग्राम सभा सिवान कला में नव निर्मित विवाह भवन का लोकार्पण किया।
ततपश्चात आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में स्थानीय पुलिस चौकी मोड़ पर ATM का उद्घाटन किया जिसके बाद , स्थानीय उर्दू मार्केट के समीप सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर उन्होंने नगर अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की।
सोभन राजभर, राहुल गुप्ता, ओपी गुप्ता, मंजय राय, आकाश तिवारी, डॉ उमेश चंद्र, पवन गुप्ता, गणेश सोनी ( मंडल अध्यक्ष), नारायण पांडेय, गौरी शंकर वर्मा, विनीत पांडे बिट्टू, डब्लू स्वर्णकार, रूपम दुबे, मदन सोनी, वहीं सभासद में घनश्याम मोदनवाल, कन्हैया पासवान, राजू मेंबर, वीरा चौधरी, इरशाद अहमद, अशोक रावत, रमेश यादव, मुन्ना हाशमी, मुमताज मेंबर, सुनील कुमार, इलियास कादरी, राजू कुरैशी, नादिर अली, अनिश वर्मा, पिंटू पाठक आदि सभी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सनोज गौतम
0 Comments