सिकन्दरपुर-क्षेत्र के श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम सिकन्दरपुर बलिया के मुख्य द्वार पर बीते 6 जनवरी को व्यासी दुर्घटना को लेकर पूर्व उपाध्यक्ष अजीत पासवान तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुलेश यादव के नेतृत्व मे पुलिस प्रसाशन का पुतला फूंका ।
इस अवसर पर दोनों नेताओं नें संयुक्त रूप से कहा कि, विगत 6 जनवरी को नो एंट्री के समय ट्रक को एंट्री देने के कारण ब्यासी ढाले पर विश्वकर्मा पासवान की ट्रक द्वारा कुचलने से मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।जिससे वहां के स्थानीय छात्रनेताओ और युवाओं ने चक्का जाम कर प्रशासन पर सवाल खड़ा किया तो पुलिस ने अपना दमनकारी रवैया अपनाते हुवे स्थानीय लोगों पर लाठी चार्ज कर मुक़दमे में फसा दिया ।
यहां तक कि उन छात्रों और छात्र नेताओं पर 307, 308 गंभीर धाराओं मे मुकदमा लाद दिया गया, वहीं छात्रनेता इस मुद्दे को लेकर लामबंद हो रहे है,और आंदोलन को धार दें रहे है।
इस कड़ी मे हम लोग सिकन्दरपुर मे छात्रनेताओ संग बैठक कर पुतला दहन किए हैं।, और कहा की जल्द से जल्द दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो और निर्दोष छात्रों को बरी किया जाए ।
इस मौके पर शहजाद अंसारी, अतुल, मनीष,अखिलेश, सत्य प्रकाश, विशाल पासी, सनी, कुलदीप चौहान, अमित यादव आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-सनोज कुमार गौतम
0 Comments