मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
बलिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के क्रम में चलाया गया अभियान वाहन चालकों में मचा अफरा-तफरी
उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के क्रम में जीजीआईसी के सामने परिवहन विभाग के अधिकारियों राजेश्वर यादव, आरआई arto के साथ यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने वाहन चालकों को मोबाइल से वाहन चलाते समय बात ना करे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, के प्रति जागरूक किया गया। व ब्रथनलाएजर शराब मापक यंत्र से करीब १०० चालकों को चेक किया गया। जिससे चालकों में नई चीज देखकर अफरा तफरी मच गया लोग ईधर उधर रास्ता बदल कर जाने लगे।_
0 Comments