Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञान कुंज परिसर में धूमधाम से मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस

 




  By. इमरान खान  

सिकन्दरपुर बलिया। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है ज्ञान कुंज अकैडमी के परिसर में मंगलवार को 72 वां गणतंत्र दिवस शासनादेश को ध्यान में रखते हुए बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।




कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पांडे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री पांडे ने कहा कि गणतंत्र दिवस संपूर्ण समाज के साथ देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का सशक्त माध्यम है।



विद्यालय के छात्रों द्वारा वोटिंग के अधिकार तथा कोविड-19 के विषय पर कार्यक्रम की प्रस्तुति सिकन्दरपुर पुलिस बूथ के पास की गई।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं द्वारा अपने स्लोगन तथा गीत के माध्यम से लोगों को वोटिंग के अधिकार तथा कोविड-19 के प्रति जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया।

कार्यक्रम में अवंतिका  यादव और तृप्ति यादव के नेतृत्व में आरोही यादव, ट्विंकल तिवारी, रागिनी सिंह, अंजलि, प्राची, साक्षी पाठक, भावना, अजिता तिवारी आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुत पेश की।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखने तथा अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव जागरूक रहना चाहिए साथ ही वैश्विक महामारी कोविड-19 से संघर्ष करता हुआ पूरा देश आज भारत सरकार के आदेश अनुसार 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।


विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने कार्यक्रम के प्रतिभागी समस्त छात्र-छात्राओं तथा उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ समस्त कर्मचारी गण को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर दीपक तिवारी, नीरज उपाध्याय, राकेश पांडे, आर पी सिंह, प्रियंका तिवारी, लक्ष्मण कुमार,शीबा नाज,रितु सिंह, राजीव पांडे एवं समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments