Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड-19 के वजह से प्राइवेट टीचरों की आर्थिक स्थिति दयनीय,सरकार को उन्हें किसी तरह का अनुदान देने के बारे में सोचना चाहिए- संजय भाई





By. इमरान खान

सिकन्दरपुर, बलिया।नगर के पाटीगली में स्थित नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ 72 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने ध्वजारोहण के साथ किया।




वहीं स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं से लेकर अध्यापक अध्यापिका सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया,और सभी ने मास्क का प्रयोग किया।


इस पावन अवसर पर मीडिया से बातचीत के दौरान शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हम तथा हमारा विद्यालय परिवार हमेशा ही अग्रणीय रहा है। हमारा मकसद ही रहा है की हमारे यहां गरीब तबके के बच्चे और बच्चियां अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें इसलिए मैंने अपने विद्यालय की फीस एकदम नाम मात्र की रखी है। 
सबसे कम फीस में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई कराने वाला हमारा एकमात्र विद्यालय है।



 उन्होंने कोविड-19 के दौरान अपने शिक्षण कार्य को व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन उपकरणों के जरिए बच्चों तक पहुंचाने वाले शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका स्वागत किया कि उन्होंने वेतन की प्रवाह ना करते हुए अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया है ।

और आगे भी अपना कार्य जारी रखें उन्होंने कहा कि हमारा यह सपना है कि हमारे विद्यालय के ही नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी विद्यार्थी खूब पढ़े और आगे की तरफ बढ़े और हमारे देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वजह से प्राइवेट टीचरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है सरकार को चाहिए कि वह अध्यापकों के लिए किसी तरीके का अनुदान देने के बारे में सोचें ताकि जो हमारे देश को बेहतर भविष्य देते हैं उनका भी दाल रोटी का काम चलता रहे।

 इस दौरान प्रधानाध्यापिका सायरा बानो ,अप्सरा बनो ,मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी,उप प्रधानाध्यापक दयानंद प्रसाद ,गजेंद्र बहादुर ,जितेंद्र कुमार, राजेश राय  ,गोहर खान ,आसिफ खान ,रियाज अहमद, सैफ अली ,नफीसा परवीन ,शमा परवीन ,हुमा नसरीन ,कुमारी निकिता ,जैनब खातून तथा सभी B.Ed के प्रशिक्षु भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments