Ticker

6/recent/ticker-posts

इस विद्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती





बलिया डेस्क। स्थानीय चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई। 

 सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक श्री दुर्गादत्त त्रिपाठी ने  कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का देश की आजादी में अहम भूमिका है, उन्होंने अपने पराक्रम और बुद्धिमता से अंग्रेजों को भारत से भागने के लिए मजबूर कर दिया।

 उन्होंने 1943 में आजाद हिंद फौज की स्थापना करके भारतीय लोगों से यह आह्वन किया कि "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।

इस प्रकार अपनी बहादुरी से लोगों के दिलों में  अंग्रेजों के भय को समाप्त किया ।

 सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार  विद्युत बल्ब को जलाने के लिए धन आवेश और ऋण आवेश दोनों की आवश्यकता होती है ,उसी प्रकार इस देश को आजादी दिलाने में गांधीजी और सुभाष चंद्र बोस दोनों की आवश्यकता थी जिसके कारण आज़ादी प्राप्त की जा सकी ।

 कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्रीमती अंबिका त्रिपाठी, संतोष ठाकुर, नीलू श्रीवास्तव, अतुल कुमार पांडेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी, नीरज वर्मा, रामजी त्रिपाठी, गीता देवी आदि प्रमुख रहे | कार्यक्रम का संचालन साकेत त्रिपाठी ने किया l

Post a Comment

0 Comments