बलिया डेस्क: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए बिल्थरारोड नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने आरएसएस जिला कार्यवाह सतीश जी को एक लाख 101 रुपया की नगद धनराशि का समर्पण किया।
साथ ही चेयरमैन श्री गुप्ता ने नगरवासियों से भी समर्पण करने की अपील की और आरएसएस व हिन्दू युवा वाहिनी के स्वयं सेवकों संग नगर में भ्रमण किया। आरएसएस जिला कार्यवाह सतीश जी ने कहा कि अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में हर भारतीय की सहभागिता होगी।
इसके लिए बनी टोली हर घर से संपर्क करेगी।
इस दौरान आरएसएस जिला कार्यवाह सतीश जी, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, आलोक गुप्ता, संजय बरनवाल, मनोज गुप्ता, गणेश गुप्ता, अमित सिंह, आदित्य नारायण, नगर प्रचारक पंकज जी, राममनोहर गांधी, संजय कुमार अंजय, अमीरचंद, रितेश कुशवाहा, अमित जायसवाल, सज्जन आर्य, पंकज मोदी, दीपक कुमार, उपेंद्र गुप्ता मिंटू, सभासद शिवमंगल गुप्ता विक्की, राजू जायसवाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments