बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया के नेतृव में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में दोकटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 21/01/2021 को थानाध्यक्ष हल्दी अमित कुमार सिंह मय हमराहीगण के साथ देखभाल क्षेत्र रामपुर कोड़हरा बंधे पर चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि 03 व्यक्ति चोरी का ट्रैक्टर लेकर रामपुर कोड़हरा से होते हुए बिहार में ले जाकर बेचने वाले है ।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल हल्दी पुलिस आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने लगे कि थोड़ी देर पश्चात लालगंज की तरफ से दोकटी बंधे से होकर एक ट्रैक्टर आता दिखायी दिया जिस पर 03 व्यक्ति बैठे थे ।
ट्रैक्टर करीब आने पर उसे रोकने का इशारा किया गया तो उसका चालक पुलिस वालों की तरफ और तेजी से ट्रैक्टर चालक द्वारा पुलिस के उपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर को रामपुर कोड़हरा ढाले से बिहार की ओर भागने लगा कि दोकटी पुलिस द्वारा पीछा किया गया व पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तभी ट्रैक्टर पर बैठा व्यक्ति पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से लक्ष्य करके फायर किया संयोग वश किसी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को चोट नहीं आयी।
किसी तरह बचते बचाते ट्रैक्टर व उसमे बैठे व्यक्तियों को समय 20.45 बजे पकड़ लिया गया तथा ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्तियों को उतार कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. दिनेश सिंह पुत्र नथुनी सिंह निवासी मनियर थाना मनियर जनपद बलिया 2. अभय राय पुत्र लल्लन राय निवासी मनियर थाना मनियर जनपद बलिया 3. पिन्टू तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी निवासी कान्हा छवरा थाना कृष्णागढ़, जनपद बलिया भोजपुर बिहार बताया । पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो तमन्चा/कारतूस/मोबाइल/पैसा आदि बरामद हुआ।
तत्पश्चात चालक से ट्रैक्टर का कागजात मांगते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब उक्त ट्रैक्टर चोरी का है जिसको हम तीनो ने मिलकर दिनांक 16/01/2021 को सेमरिया ढाले से उक्त ट्रैक्टर ड्राईवर को शराब पिलाकर नशे की हालत में छोड़कर उसका ट्रैक्टर व उसकी कार्बन मोबाईल जिसपर KX 26 लेकर चले गये थे आज हम तीनो लोग इस ट्रैक्टर को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । मौके पर वाहन स्वामी श्री राजकुमार मिश्रा को जरिए दूरभाष बुलाया गया आये व अपने ट्रैक्टर को पहचान लिये व पुलिस की भूरि-भूरि प्रशन्सा किये ।
उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना दोकटी पर अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-*
1- दिनेश सिंह पुत्र नथुनी सिंह निवासी मनियर थाना मनियर जनपद बलिया
2- अभय राय पुत्र लल्लन राय निवासी मनियर थाना मनियर जनपद बलिया
3- पिन्टू तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी निवासी कान्हा छवरा थाना कृष्णागढ़ , जनपद बलिया भोजपुर बिहार
*बरामदगी का विवरणः-*
1- 01 अदद ट्रैक्टर इंजन नं0 331008/SZG03537 चेचिस नं0 WZTG254281828
2- 01 अदद तमन्चा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा कारतसू व 01 अदद मोबाईल सैमसंग किपैड व 500 रू0 की नोट (दिनेश के पास से)
3- 01 अदद कार्बन मोबाईल KX 26 व 01 अदद मोबाइल रियलमी व 100 -100 की 04 नोट (अभय राय के पास से)
4- 01 अदद मोबाइल वीवो स्क्रिन टच व 100-100 की 04 नोट (पिन्टू तिवारी के पास से)
*अनावरित अभियोग:-*
1- मु0अ0सं0 06/2021 धारा 379/411 IPC थाना दोकटी, बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-*
1. श्री अमित कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोकटी, बलिया ।
2. हे0कां0 श्रवण प्रजापति थाना दोकटी, बलिया ।
3. कां0 अश्वनी कुमार राय थाना दोकटी, बलिया ।
4. कां0 अंकित यादव थाना दोकटी, बलिया ।
5. कां0 सुनील यादव थाना दोकटी, बलिया ।
*दिनांक – 22.01.2021*
रिपोर्ट-असगर अली
0 Comments