Ticker

6/recent/ticker-posts

धान क्रय केन्द्र का लिया जायजा, एक कर्मचारी मिले अनुपस्थित, दी चेतावनी





बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को राजकीय धान क्रय केन्द्र नगरा का जायजा लिया। साथ ही उपस्थित रजिस्टर को देखा, जिसमें केन्द्र प्रभारी दानिश खान अनुपस्थित पाये गये। उन्हें गैरहाजिर मिलने पर बहुत नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। 

विपरण सहायक भोला यादव से धान क्रय के बारे में विस्तृत जानकारी ली। धान की नमी माप तौल कराया गया। ग्राम ताड़ीबड़ा गांव के रहने वाला विक्रेता रमेश चौहान से धान क्रय के बारे में पूछा। उन्होंने एसडीएम संत कुमार को निर्देश दिया कि विक्रेता का नाम, पता एवं खेत की जानकारी लेने को कहा।

उन्होंने निर्देश दिया कि धान की खरीद के लिए धान को सही ढंग से जांच कर ली जाय। धान में नमी की मात्रा न हो, और सुखा हो, अन्यथा वापस कर दे, धान की खरीद में किसी प्रकार की शिकायत नही होनी चाहिए।


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments