बलिया। 2 वर्ष से संघर्षरत लीगल टीम बलिया के 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के बाद आज गंगा बहुउद्देशीय हाल कलेक्ट्रेट परिसर में खुशी का जश्न मनाया।
अभ्यर्थियों का कहना था कि आज से ठीक 2 वर्ष पहले 5 दिसंबर 2018 को उन लोगों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था और आज 5 दिसंबर 2020 को यह भर्ती परीक्षा संपन्न हुई अभ्यर्थियों ने पिछले 2 वर्षों में इस भर्ती परीक्षा के दौरान तमाम उतार-चढ़ाव हाई कोर्ट सिंगल बेंच ,हाई कोर्ट डिवीजन बेंच से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता देखा।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात नवनियुक्त सहायक अध्यापकों ने शपथ ली कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करेंगे तथा एक उत्तम समाज का निर्माण करेंगे। इस खुशी के मौके पर अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा बेसिक शिक्षा विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस मौके पर लीगल टीम सर्वेश बलिया के प्रमुख नेतृत्वकर्ता "अक्की भाई "तथा उनके साथ सहयोगी सदस्य उत्कर्ष कुमार सिंह,विनीता यादव, अन्नू सिंह,, सुनिधि राय, मृदुल पांडे ,सर्वेश वर्मा ,चंदन सिंह ,विजेंद्र पांडे ,अखिलेश ठाकुर, आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments