सिकन्दरपुर। थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव के समीप बड़ी पुलिया के पास गुरुवार की दोपहर खेत में गेहूं बोते समय 60 वर्षीय किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसोटार गांव निवासी किसान वीरेंद्र उर्फ विजेंद्र यादव उम्र 65 वर्ष पुत्र स्वर्गीय नगीना यादव गुरुवार की दोपहर खेत में गेहूं की बुवाई कर रहे थे इसी दौरान खेत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गए आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। वही विद्युत विभाग के विरोध में अपना आक्रोश जाहिर करने लगी। गांव वालों की माने तो कई बार मृतक किसान ने इसकी शिकायत विभाग से लोगों से किया था कि खेत में तार नीचे लटक गया है लेकिन विभाग के द्वारा उसे अनसुना किया जाता रहा। जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लिया वही अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया।
रिपोर्ट◆रजनीश कुमार
0 Comments