Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम, एसपी ने बूथों का किया निरीक्षण




बलिया। जनपद में 32 बूथो पर हो रहे स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को  जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही व एसपी देवेन्द्र नाथ ने प्राथमिक विद्यालय गड़वार एवं प्राथमिक विद्यालय नगरा न0-01 का निरीक्षण किया।




 मेन गेट के बाहर ही सेनिटाइजर की व्यवस्था की गयी है। बूथ के अन्दर सभी मतदाता को थर्मल स्क्रेनिग कराकर प्रवेश किया जा रहा है।

 सभी बूथों पर मास्क वितरण की व्यवस्था की गयी हैं।साथ ही वहा पर तैनात कर्मचारियों से कितने वोट पड़े हैं उसका प्रतिशत के बारे में विस्तृत जानकारी ली, और मतदान शांतिपूर्ण ढंग से कराने का निर्देश दिया। 




जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान शांति पूर्ण ढंग से और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कराये। साथ ही प्रत्येक मतदाता मास्क पहने और जिस मतदाता के पास मास्क नहीं उसको मास्क वितरण कराया गया। 

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments