बलिया। सिकन्दरपुर नगर पंचायत कहने को तो आदर्श नगर पंचायत है लेकिन इसका उदाहरण एचडीएफसी बैंक के सामने पड़ा कूड़ा बताता है की नगर पंचायत कितना आदर्श है करीब 20 दिन से पड़ा कूड़ा कोई पूछने वाला नहीं है कि कब साफ होगा जबकि नगर की सफाई प्रतिदिन होती है आखिर क्या कारण है एचडीएफसी बैंक के सामने पड़ा कूड़ा क्यो नही हटाया जा रहा है ये सरकारी धन के दुरूपयोग करने जैसा है।
आउटसोर्सिंग के नाम पर रखे गए सफाईकर्मी नाम मात्र का काम कर प्रतिमाह वेतन उठा रहे है ना तो इस ओर नगर पंचायत अध्यक्ष का ध्यान है ना सफाई नायक का गौरतलब है कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लाखो करोड़ो रूपये नगरो को सैनिटाइज करने सफ़सफाई कर ब्लीचिंग का छिड़काव करने तथा मुख्य रूप से वे जगह जहा लोगो की भीड़ ज्यादा इकठ्ठा होती है।
वहा कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए तख्तियां लगाना भी जरूरी है लेकिन चाहे बैंक ,अस्पताल ,सब्जीमंडी या नगर पंचायत के किसी भी क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिए उपाय नही किये जारहे है जब सफाई ही नही हो पा रही है तो सरकार द्वारा प्रायोजित दिशा निर्देशों को नगर पंचायत सिकन्दरपुर कितना अमली जामा पहनाता है ये एक विचारणीय प्रश्न है।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments