Ticker

6/recent/ticker-posts

विषाक्त खाद्य पदार्थ बेचने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



बलिया। नरही पुलिस द्वारा  नरही के चटनी  मेले  में  विषाक्त  खाद्य पदार्थ चाऊमीन,चाट, फुलकी बेचने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिनांक 02.12.2020 को ग्राम नरही में मगही नदी के किनारे लगे चटनी मेले में 10 बच्चों द्वारा चाऊमीन एवं छोला, चाट खाने व दिनांक 04.12.2020 को दवा ईलाज के दौरान 02 लड़कियों की मृत्यु होने तथा 08 बच्चे  बीमार  होने की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर को तत्काल मौके पर जाकर मामले की जांच व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का दिशा निर्देश दिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारीगण के निर्देशन में ज्ञानेश्वर मिश्र प्र0नि0 नरही व उनकी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई । बीमार बच्चों  का  प्राथमिक  दवा ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं में करने के बाद उनको बेहतर इलाज के जिला चिकित्सालय बलिया भेजा गया । सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं । जिसके सम्बन्ध में मृतका (लड़की) के पिता द्वारा थाना नरहीं बलिया पर मु0अ0सं0 174/2020 धारा 328/304 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया । जिसमें अभियुक्तगण 1.नन्दलाल गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता 2.संजय मोदनवाल पुत्र रमाशंकर मोदनवाल निवासीगण थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा मेला में ठेला लगाने की बात स्वीकार की गयी है। इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है। घटनास्थल से  खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा खाद्य सामग्री का नमूना लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी जांच की जा रही है ।

*नाम पता अभियुक्तः-*

1. नन्दलाल गुप्ता पुत्र स्व0 राजेन्द्र गुप्ता निवासी नरही थाना नरही जनपद बलिया

2. संजय मोदनवाल पुत्र रमाशंकर मोदनवाल निवासीगण थाना नरही जनपद बलिया

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. प्र0नि0 श्री ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना नरही जनपद बलिया

2. उ0नि0 श्री जय प्रकाश थाना नरही जनपद बलिया

3. का0 ईरशाद थाना नरही जनपद बलिया 

6. का0 रवि यादव थाना नरही जनपद बलिया

*दिनांकः- 05.12.2020*


मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments