Ticker

6/recent/ticker-posts

अराजक तत्व में तोड़ा अंबेडकर मूर्ती, पुलिस की तत्परता से टला बवाल




बलिया। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के  मनियर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर में गुरुवार की रात को अराजक तत्वों द्वारा संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गिरा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया तथा पुनः उसी स्थान पर मूर्ति स्थापना करवाया। 





प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त ग्राम पंचायत में गांव से पश्चिम उत्तरी छोर पर सड़क के किनारे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुरानी मूर्ति पहले से ही स्थापित थी।
जिसको,गुरुवार की रात अराजक तत्वों ने पीछे धक्का देकर गिरा दिया।
शुक्रवार की प्रातः टहलने निकले गांव के लोगों ने देखा की मूर्ति पीछे की तरफ गिरी पड़ी है,जिसको देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए, धीरे-धीरे यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई तथा गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। 



इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते  लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह गांव में बढ़ते हुए तनाव को कम किया।तथा पहले से स्थापित मूर्ति की जगह पर ही दूसरी मूर्ति को लगवा कर मामले को किसी तरह से शांत कराया। 

तथा पुरानी अंबेडकर मूर्ति को  ससम्मान सरजू नदी में विसर्जन करवा दिया। इस मौके पर पुलिस बल के साथ भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष श्याम बाबू ग्राम प्रधान राम अवध यादव पूर्व प्रधान मुन्ना राम सुदर्शन राम लक्षुमन राजभर, रामदेव राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments