Ticker

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति अभियान के तहत पारिवारिक विवाद को सुलह समझौते से कराया खत्म





सुलह-समझौते से पारिवारिक विवाद को कराया खत्म

हक की बात, जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में आई थी समस्या

बलियाः ‘हक की बात, जिलाधिकारी के साथ‘ कार्यक्रम में आई एक समस्या का सुखद परिणाम दो दिनों बाद ही देखने को मिल गया, जब प्रशासनिक सहयोग से मनियर थाना क्षेत्र के चकफुल निवासी अम्बिया बानो के पारिवारिक विवाद को खत्म कराया गया।

 जिलाधिकारी की पहल पर डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय, मनियर एसओ नागेश उपाध्याय, तहसीलदार श्रवण कुमार राठौर, बांसडीह कोतवाल राजेश सिंह, ग्राम प्रधान व समाजसेवी विजयानन्द पाण्डेय की उपस्थिति में सुलह समझौता कराया गया।

 आपसी राजीनामे के आधार पर विवाद को खत्म कराया गया। घर में बंद किए गए ताले को डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय ने खुलवाया। अब महिला अपने बाल-बच्चों के साथ घर में रहने लगी है। 

ये है पूरा मामला

दरअसल, अम्बिया बानो के अलावा उनके पति जुबैर खान ने भी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घर वालों द्वारा प्रताड़ित करने और घर से निकालकर उसमें ताला बंद कर देने व पत्नी से परिवार वालों द्वारा दहेज मांगने का भी आरोप लगाते हुए विगत दो सप्ता पहले जिलाधिकारी को लिखित रूप से तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। 

पीड़ित के हक की आवाज को उठाते हुए विगत दिनों बलिया24न्यूज ने खबर भी प्रकाशित किया था।

 इस शिकायता को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय को जिम्मेदारी दी। शुुक्रवार को श्रीमती पांडेय पुलिस व तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चकफूल गांव गयीं और परिवार से बातचीत कर सुलह समझौता कराया। साथ ही राजीनामा बनवाकर अम्बिया बानो को घर में प्रवेश दिलाया। प्रशासन की इस पहल को चहुंओर सराहना हो रही है।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments