बलिया , सिकन्दरपुर। तहसील के ननहुल निवासी उपेंद्र तिवारी पुत्र भगवान तिवारी की बाइक का एक अज्ञात चारपहिया वाहन से भिड़ंत में दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है । मृतक अपनी बाइक से सिकन्दरपुर की तरफ जा रहा था कि बहादुरपुर जहां नगर पालिका की सीमा समाप्त होती है, उसके चंद कदम पहले चार पहिया वाहन से भिड़ंत हो गयी ।
घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गयी है ।
👉मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments