Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने बछईपुर गौशाला का किया निरीक्षण





छोटी—मोटी ​कमियों को दूर कर करें हैण्डओवर

बलिया: जिलाधिकारी एसपी शाही ने बुधवार को बछईपुर में बन रहे गो—आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आरईएस के अधिशासी अभियंता को​ निर्देश दिया कि तत्काल इस गौशाला को हैण्डओवर करने की कार्यवाही की जाए। उससे पहले यहां जो भी छोटे—मोटे कार्य अधूरे हैं, उसे हप्ते दिन के अंदर पूरा करा दें। 
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी चिलकहर को निर्देश दिया कि गौशाला में मनरेगा से तालाब भी खुदवाने की कार्यवाही करें। इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी व भूमि संरक्षण अधिकारी से कहा कि वर्मी कम्पोस्ट विधि से यहां वर्मी कम्पोस्ट की भी स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि इस गौशाला को मॉडल गौशाला बनाने पर विशेष जोर है, इसलिए इस स्वरूप बेहतर रहे। हैण्डओवर से पहले सोलर लाईट व पम्प भी लगवा देने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक मिश्र साथ थे।

मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments