बेटियों के लिए शुरु किया कन्या उपहार सम्मान योजना हमारे लिए सौभाग्य की बात-भोला सिंह अध्यक्ष महावीर धाम सोसाइटी युवा
बलिया, उत्तर प्रदेश।। महावीर धाम सोसाइटी युवा ने बेटियों के लिए कन्याओं के विवाह में सुखद एहसास हेतु बढ़ाया कदम।
अध्यक्ष भोला सिंह सहित उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह, प्रभारी प्रणवमणि त्रिपाठी कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता संयोजक प्रमोद पाल की देखरेख में विधानसभा अध्यक्ष राघव शर्मा के घर से कन्या उपहार सम्मान योजना की दिशा में टीम ने कदम बढ़ाया।
कन्या उपहार सम्मान योजना की शुरुआत लहुराडिह निवासी एक परिवार को उपहार भेंट किया गया
योजना शुभारंभ के समय प्रभारी प्रणव मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूरी टीम समाज हित के लिए यथाशक्ति अपना कदम बढ़ाती रहेगी और साथ ही इस नेक कार्य की शुरुआत करने के लिए अध्यक्ष भोला सिंह सहित पूरी टीम को बधाई एवं साधुवाद प्रकट किए
उक्त समय पर सोसाइटी के व्यवस्थापक अखिलेश जी , अमित सिंह जी , विज्ञापन मंत्री धनन्जय गुप्ता जी विधान सभा अध्यक्ष राघव शर्मा जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष भोला सिंह ने जनसेवा और जागरूकता की दिशा में समाज से और मीडिया से निवेदन किया कि वह जनसहयोग में साथ दे साथ ही
समाज में सहयोग की भावना को लेकर आगे बढ़ रही महावीर धाम सोसाइटी युवा बलिया ने सदैव जनसेवा की दिशा में कदम बढ़ाते रहने के लिए संकल्पित बताया।
मोहम्मद सरफराज, बलिया ब्यूरो
0 Comments