Ticker

6/recent/ticker-posts

देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार गम्भीर नहीं - सेराज अहमद कुरैशी

 




पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन करेगी संघर्ष - विजय मद्धेशिया

सिकन्दरपुर, बलिया, उत्तर प्रदेश।

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, बलिया जनपद के तहसील इकाई सिकन्दरपुर की एक बैठक नगर के बस स्टैंड चौराहे पर स्थित दुबरी चौधरी कटरा, सिकन्दरपुर पर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि आये दिन पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, हमलें व हत्याएं हो रही है। केंद्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा पर मौन धारण किये हुए हैं और देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर गम्भीर नहीं है। सभी पत्रकार "पत्रकार सुरक्षा कानून" बनाने के लिए कृत संकल्पित है। 

श्री कुरैशी ने कहा कि केन्द्र सरकार सभी पत्रकारों को सरकारी खर्च पर सुरक्षा बीमा एवं पेंशन दें।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल विजय मद्देशिया ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने तक इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन संघर्ष करेंगी। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को गतिशील बनाये रखने के लिए संगठनात्मक ढ़ांचा मजबूत करने की जरूरत है।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चुन्नी लाल गुप्ता एवं संचालन तहसील अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने किया।

बैठक में कोविड-19 कोरोना काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी शम्भू नाथ मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार चुन्नी लाल गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, समीर कुमार, धीरज मिश्रा, मनीष कुमार गुप्ता, संजय राजभर, तहसील अध्यक्ष बांसडीह महेश कुमार, रजनीश श्रीवास्तव,अरविंद पाण्डेय, रजनीश कुमार आदि पत्रकारगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments