सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा, मौजा किकोढा चड़वा बरवा के समीप लगभग 60 वर्ष पुरानी मस्जिद में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाते हुए चोरों ने मस्जिद में इस्तेमाल होने वाले उपकरण व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार, संभवत गुरुवार की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा मस्जिद रहीमियां का ताला तोड़कर मस्जिद में रखें 12 वोल्ट बैट्री, चार्जर, टुल्लू पंप, सीलिंग फैन इत्यादि समान चोरी कर लिया गया। वही बगल में स्थित 2 नलकूपों पर भी अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए रिंच और प्लास्टिक पाइप लेकर फरार हो गए।
मस्जिद के मोतवल्ली अनवर कमाल खान उर्फ लड्डन भाई के साथ अन्य लोग जुमे की नमाज अदा करने जब मस्जिद पहुंचे, तो मस्जिद में घटित घटना को देख कर लोग चकित रह गए, घटना की जानकारी थाना प्रभारी सिकन्दरपुर बालमुकुंद मिश्रा को देते हुए अज्ञात चोरों पर एफ आई आर दर्ज कराने की तहरीर दी गई है।
मस्जिद के मोतवल्ली अनवर कमाल ने बताया है कि शुक्रवार को वह जब गांव के अन्य लोगों के साथ नमाज अदा करने के लिए पहुंचे तो मस्जिद में लगा उपकरण और कुछ अन्य जरूरी सामान मस्जिद से गायब था, जिसकी लिखित तहरीर हम लोगों द्वारा सिकन्दरपुर थाने पर दे दी गई है ।
रिपोर्ट :-रजनीश श्रीवास्तव
0 Comments