प्रेस नोट जनपद बलिया
बलिया।। सुखपुरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 168/ 2020 धारा 115 भादवि में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों व वांछित अपराधी/ वारंटियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.11.2020 वादी श्री ठाकुर अनूप सिंह पुत्र श्री शत्रुघ्न सिंह निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा के प्रार्थना पत्र पर मु0अ0स0 168/20 धारा 115 भादवि का अभियोग विभा सिंह पुत्री स्व0 मदन सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह व आदि 03 व्यक्ति नामजद व 01 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के क्रम में आज दिनांक 17.11.2020 को उ0नि0 मदन पटेल मय हमराह द्वारा समय 12:30 बजे मुखबीर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1- छोटे सिंह उर्फ सतीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी कस्बा सहतवार वार्ड नंबर-4 थाना सहतवार बलिया व 2- अख्तर अंसारी पुत्र सैफुद्दीन अंसारी निवासी मुडियारी थाना मनियर को बेरुआर बारी पेट्रोल पंप बांसडीह रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को चालान न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-छोटे सिंह उर्फ सतीश सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी कस्बा सहतवार वार्ड नंबर-4 थाना सहतवार बलिया
2- अख्तर अंसारी पुत्र सैफुद्दीन अंसारी निवासी मुडियारी थाना मनियर
*करने वाली पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 मदन पटेल थाना सुखपुरा बलिया ।
2- हे0क0 अच्छेलाल यादव, का0 बलराम तिवारी थाना सुखपुरा बलिया।
*दिनांक 17.11.2020*
0 Comments