Ticker

6/recent/ticker-posts

69000 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मनाया जश्न



बलिया, उत्तर प्रदेश। बलिया जनपद के 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट से 60-65 कटऑफ के पक्ष में फैसला सुनाये जाने तथा काउंसलिंग की तिथि  2 से 4 दिसंबर निर्धारित होने की खुशी में लीगल टीम बलिया के सदस्यों ने अकीलुर्रहमान खान के नेतृत्व में एक-दूसरे को केक खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।।




 उक्त मौके पर जलालुद्दीन उर्फ जेo डीo जी ने चयनित शिक्षकों को केक खिलाकर उन्हें अपनी शुभकामनाओं से वशीभूत किया। उन्होंने बताया कि इस समय देश में हर बच्चे को बेहतर शिक्षा की सख्त जरूरत है और इसके लिए दक्ष शिक्षकों का होना बहुत जरूरी है ऐसे समय में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 60-65% के पक्ष में फैसला सुनाकर समाज में यह संदेश दिया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। दक्ष अध्यापकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा से हमारा समाज बेहतर दिशा की तरफ अग्रसर होगा।

वहीं लीगल टीम बलिया के अध्यक्ष अकीलुर्रहमान खां ने बताया कि बलिया जिले के चयनित अभ्यर्थियों ने पिछले 2 सालों से भर्ती पूर्ण कराने को लेकर समय - समय पर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर उन्हें अपनी पीड़ा से अवगत कराते रहें हैं जो अब जाकर सफल हुआ है। हम सभी चयनित अभ्यर्थियों में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुशी की लहर व्याप्त है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यह दिखा दिया है कि वो गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करने वाले हैं, जैसा कि पिछ्ली सरकारों ने किया है। इस लड़ाई में हम सभी चयनित अभ्यर्थी पिछले 2 सालों से मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे और इस बीच हमने अपने ही बीच के कुछ साथियों को खोया है जिससे हम अत्यंत दुःखी हो गए थे। इस अवसर पर हम माननीय योगी आदित्यनाथ जी का दिल से आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने हमे इस मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

इस अवसर पर रोहित सिंह, उत्कर्ष सिंह, आनंद यादव, नंदलाल वर्मा, मृदुल पाण्डेय, आसिफ़ अली, विशाल गुप्ता, प्रवीण राय, अखिलेश ठाकुर, विजेन्द्र पांडेय, शुभम सिंह, मोo कादिर, साहबे आलम, अजीत वर्मा, दानिश जमाल, सर्वेश वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


बलिया डेस्क

Post a Comment

0 Comments