Ticker

6/recent/ticker-posts

पीड़ित परिवार को 2000000 रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार:- पुनीता सिंह सोनीं



सिकन्दरपुर, बलिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में रविवार की दोपहर को सपा का एक प्रतिनिधि मंडल सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में, मृतक युवती के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा और परिजनो को न्याय दिलाने का भरोसा दिया । 

सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादवपूर्व मंत्री मो जियाउद्दीन रिजवी ने पूरे मामले की जानकारी लिया । मो रिजवी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मदद का भरोसा दिलाया है । ऐसे अपराधी को फांसी की सजा होनी चाहिए । इस कुकृत्य की जितनी भी निंदा की जाय कम है ।  वर्तमान सरकार अपराधों को कम करने में नाकाम है । इस मो रिजवी ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए कहा कि संगठन के तरफ से भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी वही सरकार से उचित मुआवजा व न्याय मिलने तक पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगी। 

इस अवसर पर जिलामहासचिव महिला प्रकोष्ठ पुनीता सिंह सोनीं नें कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता नमूना है कि दिनदहाड़े खुलेआम एक बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी गई । पुनीता सिंह ने यह मांग की इस मामले को स्पेशल फास्ट ट्रेक कोर्ट द्वारा किया जाना, और दोसी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए तभी पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। श्री सोनी ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 2000000 रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान करे।

प्रतिनिधिमंडल मे राजन कनौजिया ,रामजी यादव, अनंत मिश्रा, खुर्शीद आलम, राजकुमार यादव ,बूढ़ा यादव  ,दीपक सोनी आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट :- रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments