बलिया। जनपद बलिया के ब्लाक मनियर के अन्तर्गत बडागॉव मे तीसरे दिन चल रहे अनशन अस्थल पर रोहित सिह व मनीष शर्मा को पांच सूत्रीय मांगो को लेकर पंख सेवा स्थान पूर्वाचल बलिया के बैनर तले थाना क्षेत्र के बड़ागांव में 3 दिन तक चल रहा आमरण अनशन बुधवार को उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या के आग्रह पर बुधवार को दोपहर समाप्त हो गया।
उपजिलाधिकारी ने आमरण अनशन पर बैठे मनीष शर्मा एवं छात्र नेता रोहित देव सिंह जो जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया तथा उनकी उचित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। उप जिला अधिकारी ने कहा कि गांव में बरसात के पानी का निकास के लिए ज्यादा बजट की आवश्यकता है जो ग्राम पंचायत स्तर से पूरा नहीं किया जा सकता।
इसके लिए जिला पंचायत से इस्टीमेट तैयार कर पूरा कराया जाएगा। इस्टीमेट बनाने के लिए जिला पंचायत के जे ई को कल भेजा जाएगा। गौरतलब को ही अनशन कारियों को विभिन्न दलों का भरपूर समर्थन मिलने के बाद इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया और अनशन कारियों से वार्ता करने पहुंच गई।
अनशन कारियों की मांग थी कि बड़ागांव नाला निर्माण एवं बरसात का पानी का निकास किया जाए। मनियर थाने से लेकर बेरूआरबारी ब्लॉक तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। बड़ागांव तिराहे से खड़सरा चट्टी तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। बड़ागांव खड़सरा रोड मे कब्रिस्तान का सुंदरीकरण किया जाए। बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवाया जाए।
विगत मंगलवार के दिन भी उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य अनशन तुड़वाने का असफल प्रयास किए परंतु समुचित आश्वासन न मिलने के कारण बात नहीं बन पाई थी। इस मौके पर मनीष शर्मा, रोहित देव सिंह, छात्र नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य झुनू सिंह, सुभासपा नेता पुनीत पाठक, पप्पू सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सचितानंद तिवारी सपा नेता युवा संकल्प सिंह सहित आदि लोग मौके पर उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल लेकर थाना अध्यक्ष नागेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। अनशन तुड़वाने वाले अधिकारियों में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य एवं सी०ओ० दीपचंद्र मौजूद रहे।
मनियर थाना क्षेत्र में बड़ागांव में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार है लेकिन उसमें चूना वगैरह रखकर शौचालय का ताला बंद किया गया है जिसको खुलवाने के लिए उप जिला अधिकारी ने ग्राम प्रधान शिव जी गुप्ता से कहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव जी गुप्ता से ताला बंद के कारण पूछे जाने पर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे कह रहे थे कि इस विषय में प्रधान मनोरमा गुप्ता जानती है।
👉मोहम्मद सरफराज,बलिया ब्यूरो
0 Comments