हमारी युवा शक्ति देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जज्बा रखते हैं
नेहरू युवा केंद्र को जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करें
बलिया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिसमें नेहरू युवा केंद्र के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई और वार्षिक कार्य योजना दस लाख निन्यानवे हजार का बजट अनुमोदन किया गया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक अतुल शर्मा द्वारा अप्रैल से सितंबर तक आयोजित गतिविधियों की आख्या और अक्टूबर से मार्च, 2021 तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र का निर्माता होता है आज युवाओं को अपना उत्तरदायित्व समझने की आवश्यकता है। कहा कि कोविड-19 में नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों का योगदान काफी सराहनीय रहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। नेहरू युवा केंद्र के मंडलों को सोसायटी एक्ट-1860 के अंतर्गत पंजीकृत कराने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन ने कहा कि युवाओं को अपने ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के नवनिर्माण में लगाने की आवश्यकता है। कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय पर जोर देते हुए नेहरू युवा केंद्र को जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए, युवाओं की प्रतिभाओं को सही दिशा दी जाए तो हमारी युवा शक्ति देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का जज्बा रखते हैं। कहां की केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा युवा मंडल के सदस्य अपने गांव तथा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कभी भी जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
बैठक में प्रबंधक जिला लीड बैक अशोक कुमार पांडेय, जिला क्रीडा अधिकारी डा० अतुल सिन्हा, डॉ0 आनन्द कुमार सिंह, युवा मंडल मानपुर, जिला सेवायोजन अधिकारी शिवकांत सिंह यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा० फुलवदन सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एनसीसी डा० सच्चिदानंद, सचिव रेडक्रास शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड राजेश कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
दोना पत्तल मशीन के लिये 17 तक जमा करें आवेदन पत्र
बलिया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आरएस प्रजापति ने बताया है कि जनपद में दोना पत्तल उद्योग में परंपरागत/ स्वरोजगार में रुचि रखने वाले इच्छुक लाभार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं, जिनका कमेटी के द्वारा चयन के उपरांत चयनित सूची खादी बोर्ड मुख्यालय लखनऊ को प्रेषित की जाएगी। जनपद को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टूल किट्स (दोना पत्तल मशीन) प्राप्त होने पर चयनित उद्यमियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार वितरित किया जाएगा। इच्छुक परंपरागत कारीगर (समूह के रूप में जहां पर अधिक कारीगर हो) जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो वे जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान से आवेदन पत्र प्राप्त कर 17 अक्टूबर तक अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा कर सकते है।
बीएलओ एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण का कार्य करेगी
बलिया। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया है कि पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण- 2020 का कार्य हेतु बीएलओ द्वारा एक अक्टूबर से 12 नवंबर तक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ को घर-घर जाकर गणना कार्य करने हेतु वर्ष 2020 की निर्वाचक नामावली की प्रति निर्वाचक गणना कार्ड संलग्नक 07 जिसमें अर्ह का नाम सम्मिलित करने अपात्र निर्वाचक का नाम विलोपित करने एवं अशुद्ध निर्वाचक का नाम संशोधन करने की प्रविष्टि की जानी है एवं संलग्नक-07 "क" जिसमें निर्वाचक नामावली 2020 में विद्यमान निर्वाचक की स्वेच्छा पर उनका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की प्रविष्टि अंकित की जानी है।
उन्होंने कहा कि अपने ग्राम पंचायत में नियुक्त बीएलओ से अपने परिवार के अर्ह निर्वाचक की प्रविष्टि निर्वाचक गणना कार्ड (संलग्नक-7) पर कराएं और उनका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की प्रविष्टि अंकित कराएं। साथ ही अपात्र व्यक्ति का अपमार्जन तथा संशोधन का भी कार्य पूर्ण कराए, जिससे पंचायत निर्वाचक नामावली शुद्ध एवं निर्विवाद रहित हो सके और पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2020 निर्विघ्न रुप से संपन्न कराए जाने में सहायक सिद्ध हो सके।
💻Desk news
0 Comments