Ticker

6/recent/ticker-posts

स्व०डा०राम मनोहर लोहिया का पुण्यतिथि मनाई गई

 


बलिया।  सोमवार के दिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहेरी में स्थिर विक्की खान के आवास पर स्वर्गीय डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जी का पुण्यतिथि मनाये! पुण्यतिथि के दौरान विक्की खान ने बताया कि लोहिया का चिंतन विश्व-शान्ति के उद्देश्य का प्रतीक है। 

उन्होनें विश्व व्यवस्था की जो रूपरेखा प्रस्तुत की वह उनके ऊंचाइयों को बताती है जिस नवीन सम्यता की तस्वीर हमारे सामने रखी उसे देखने से पता लगता है कि लोहिया एक परम्परावादी समाजवादी नहीं बल्कि परिवर्तन और प्रयोग से अपने चिंतन को जीवित रखे हुए थे। भविष्य में देश की समस्याओं का समाधान करने में उनके विचारों की प्रासंगिकता मान्य होगी। 

ऐतिहासिक परिपेक्ष्य में आधुनिक भारत के लिए उनका चिंतन महत्वपूर्ण स्थान का अधिकारी है।डॉ. लोहिया अपने चिंतन और कर्म की दृष्टि से भारतीय स्वाधीनता संघर्ष में ही नहीं बल्कि भारतीय समाजवादियो में लोकतांत्रिक समाजवाद की स्थापना करने के प्रयत्न करने वालो में सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित है। उन्होनें रंगभेद, परम्परावाद, जातिवाद, वर्णवाद, साम्प्रदायिकता, अस्पृश्यता आदि पर ही प्रहार नहीं किए बल्कि लोकतांत्रिक समाजवादी समाज-व्यवस्था की स्थापना के लिए भारतीय-विश्व परिस्थितियों के अनुकूल सृजनात्मक चितन-पद्धति का निर्माण भी किया। राष्ट्रवाद के साथ-साथ वे अन्तर्राष्ट्रवाद के भी पोषक थे इसीलिए सम्पूर्ण विश्व-मानवता का कल्याण उनका उद्देश्य था। 

समाजवादी चिंतन और व्यवहार के वे ऐसे प्रतीक थे कि आज भी विश्व-समाजवादियों के ज्योति-स्तम्भ के रूप में उनका मार्ग-प्रशस्त करते रहेगें। विकी खान के आवास पर जिला के संधार उपाध्यक्ष आदरणीय श्री जमाल आलम यू जनसभा के जिला उपाध्यक्ष, आदरणीय श्री सेराज खान, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बबलू,समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रेशु  पठान जी अब्दुल रशीद उर्फ विक्की खान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के बलिया नगर विधान सभा के अध्यक्ष मौजूद रहे!


💻डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments