उत्तर प्रदेश जनपद बलिया मे सम्पूर्ण क्रांति के महानायक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई।पुण्यतिथि के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि आज के परिवेश में जयप्रकाश नारायण जी का सिद्धांत और विचार सबसे अधिक प्रासंगिक है आज जब देश मे लोकतांत्रिक मूल्यों को नेस्तनाबूत करने वाली ताकते सर उठा कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ध्वस्त करने पर आमादा है ऐसे में जयप्रकाश जी को याद करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि बलिया समाजवादी विचार धारा की उर्बरा भूमि रही है देश के अंदर गैर कांग्रेसवाद को मूर्तरूप देने वाले जयप्रकाश नारायण जी सम्पूर्ण क्रांति के आंदोलन के नेतृत्वकर्ता के रूप में 72 वर्ष के उम्र में जो आंदोलन खड़ा किया वह अतुलनीय है आज के युवावर्ग को उससे सीखने की आवश्यकता है।उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी"ने बताया कि इस अवसर पर सर्वश्री डॉ विश्राम यादव,यशपाल सिंह,संजय उपाध्याय,लक्षमण गुप्ता,चंद्रशेखर सिंह,रामजी गुप्ता,बंशीधर यादव,शशिकांत चतुर्वेदी,कुबेर नाथ तिवारी,जमाल आलम,प्रभुनाथ यादव,अनिकेत साहनी,आशुतोष ओझा,श्रीमती पुनिता सिंह सोनी (जिला महासचिव),दीपक सोनीं,रविन्द्र यादव,प्रभुनाथ पहलवान,विजय शंकर मंगोलपरी, कृपा शंकर यादव,शकील लोहिया,मिंटू खा,हरेंद्र गोड़,पिंटू पासवान,कृष्ण प्रताप यादव गोलू,शैलेन्द्र यादव,कृष्णा प्रधान,विदेशी यादव,आदर्श मिश्र झब्बू,गणेश यादव,दिलीप भाई,जितेंद्र यादव,सुभाष यादव,फैयाज अहमद,नईम दाद खा, विरेन्द्र यादव,प्रशांत यादव,नरेंद्र यादव,अभिमन्यु सिंह,उदय प्रताप सिंह जितेंद्र सिंह,विजय बहादुर यादव,रामभरोसे यादव आदि लोग उपस्थिति रहे।
संचालन राजन कनौजिया ने किया।
👉मोहम्मद सरफराज बलिया ब्यूरो
0 Comments