बलिया: प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पाण्डेय ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में संचालित सभी शिक्षण संस्थाओं को सात दिन के अंदर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण व केवाईसी कराना होगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने भी बैठक कर डीआईओएस, बीएसए, आईटीआई प्रधानाचार्य, पॉलिटेक्निक को भी जरूरी दिशा—निर्देश दिए हैं। सम्बन्धित को इसकी पूरी प्रक्रिया से भी अवगत करा दिया गया है। इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं हर हाल में सात दिन के अंदर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। अधिक जानकारी के लिए बीएसए, डीआईओएस, आईटीआई व पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य या विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सम्पर्क कर सकते है।।
💻Desk news
0 Comments