Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने गाजर की तरह दांत से उंगली ही काट डाला।

 


बलिया। आपको को बताते चले की बलिया जनपद के चिलकहर ब्लाक मे बात-बात में हुवा विवाद ऐसा बढ़ा कि चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला। 
जिले के एक प्रधान प्रतिनिधि के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ कि जिसे देखकर शायद आप भी चौंक जाएंगे।
 जी हाँ किसी विवाद को लेकर समझाने की कोशिश की गई तो प्रधान प्रतिनिधि की उंगली ही गाजर की तरह दांत से ही काट डाला जिसको लेकर प्रधान संघ ने मीटिंग किया - आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।

  ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर धीरे - धीरे सरगर्मी बढ़ने लगी है। गांवों में कितना काम हुआ है इसके लिए शासन , प्रशासन भी जांच कर रहा है। 

 सोशल मीडिया ने अन्य मीडिया को कमजोर कर दिया है। यही वजह है कि कहीं - कहीं अराजक तत्व भी ऐसे में अपनी युक्ति लगा दे रहे हैं। 
25 सितंबर को ठीक उसी तरह का मामला का आरोप है कि कुछ अराजक तत्व गांवों में कमियां दिखाकर ग्राम प्रधान सहित कर्मचारियों तक पहुंच जाते हैं। हाथ में पट्टी बंधे ये प्रधान प्रतिनिधि हैं।

 इनके हाथ में चोट नही बल्कि कर्मचारियों के साथ विवाद बढ़ने पर प्रधान प्रतिनिधि समझाने पहुँचे।तो एक दबंग किस्म के सख्श ने बातों ही बात में उनकी उंगली दांत से ही गाजर की तरह चबा डाला।


 हालांकि इन्हें पता नही था कि इनकी उंगली कट चुकी है। अस्पताल में जाने के बाद ही पता चला। उसके बाद फिर आकर देखे तो कटी हुई उंगली में चींटियां लग गई चुकी थी। 

इस मामले को लेकर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा दो लोगों को नामजद तहरीर दी गई थी। जिनमें एक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। और दूसरा फरार चल रहा है!
प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि इस तरह दबंगो द्वारा सोशल मीडिया की धौंस दिखाकर कर्मचारियों और प्रधान पर दबाव बनाना कहाँ तक सही है ये बड़ा सवाल उभर कर आ रहा है। 

हालांकि चिलकहर के मामले पर प्रधान संगठन भी बैठक कर प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह के दबंगो पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा धरना प्रदर्शन, व भब्य आंदोलन करने के लिए हम बाध्य होंगे।

अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन इस मामले पर क्या रुख अख्तियार कर रहा है।

👉मोहम्मद सरफराज 

Post a Comment

0 Comments