रिपोर्ट👉बलिया ब्यूरोचीफ मोहम्मद सरफ़राज
पुलिस ने बिना हेलमेट कार चलाने के आरोप में एक व्यक्ति का चालान काट दिया है, कार मालिक को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए, वह सोच में पड़ गया कि, क्या अब हेलमेट पहनकर कार चलानी पड़ेगी।
बलिया डेस्क: बलिया में ट्रैफिक पुलिस की चालान प्रक्रिया संदेह के घेरे में आ गई है। दुपहिया वाहनों की जगह कार सवारों के चालान काटे जा रहे हैं। बलिया पुलिस के इस अजीबो-गरीब कारनामा प्रकाश में आने के बाद लोग सकते में हैं। अंधेर नगरी चौपट राजा कहावत को चरितार्थ करते हुए हेलमेट न पहनने के जुर्म में फोर-व्हीलर के चालक को 1000 रुपए का चालान काट दिया। इतना ही नहीं चालक के पास जो ऑनलाइन रसीद आई है और उसमें जो गाड़ी का नंबर है वही ‘फोर-व्हीलर’ का है।
जबकि रसीद में ‘उल्लंघन का विवरण’ कॉलम में टू व्हीलर दिखाया गया है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर किस थाने की पुलिस का ये कारनामा है तो आपको बता दें कि ये बलिया जनपद का वही नरहीं थाना है, जिसके क्षेत्र में सबसे ज्यादा गो-तस्करी और शराब तस्करी होती है।
हनुमानगंज क्षेत्र के तीखमपुर गांव निवासी अमित कुमार सिंह बीते एक अक्टूबर गुरुवार को अपने चार पहिया वाहन जिसका नंबर (UP60AT6256) है। किसी काम से नरहीं थाने के रास्ते कहीं जा रहे थे।
इसबीच नरहीं थाना पुलिस ने चेकिंग किया, उस समय तो वाहन छोड़ दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें चालान संख्या उल्लेख था कि (UP47572201001172531 ) व उल्लंघन का विवरण में उसमें लिखा गया है कि(Driving Two-Wheeled Without helmets section 194 D of MVA1988 RW section 129 ) ।
अब जरा आप सोचिए जब वाहन फोर-ह्वीलर है तो पुलिस से इतनी बड़ी गलती आखिर कैसे हो गई।
शिकायत सुनने के बाद एसओ का फोन स्वीच आफ- मामले में नरहीं एसओ से जब संपर्क किया गया तो शिकायत सुनने के बाद कुछ बोलने के बजाय उन्होंने फोन ही काट दिया, जब रिपोर्टर ने दुबारा नंबर मिलाया तो स्वीच आफ बताने लगा।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी: एएसपी- मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं दिखवाता हूं, गलती पाए जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments