जिसमें देश के जाने-माने न्यूरो एवं मस्तिष्क रोग डॉक्टर,डॉक्टर•डी•के•श्रीवास्तव उपस्थित होकर मस्तिष्क रोग से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान करेंगे।
उन्हों ने बताया कि क्षेत्र के गरीब मजलूम लोगों के लिए यह शिविर रखा गया है,कहा कि जो लोग पैसे के अभाव में दूरदराज के हॉस्पिटलों तक नहीं जा पाते हैं उन लोगों के लिए इस स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया है।
👉असन्तुलित होकर पेड़ से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार एक की मौत चार घायल
इसमें मिर्गी फ़ालिस, चेहरे की फालिस, कमर दर्द ,गर्दन दर्द, गठिया दर्द ,बात रोग, मोच, चोट ,सुजान, वजन घटना, ओस्टियोपोरीसिस, मोटापा हड्डियों की कमजोरी,खिचापन, टांस, नसों के सभी प्रकार के दर्द नसों में सुन्नपन एवं झनझनापन, सर्वाइकल, स्पाईटीलाइटिस, माइग्रेन और सर दर्द रहना, झटका आना, नसों की कमजोरी, शरीर की कमजोरी, स्लिप डिस्क, साइटिका बच्चों में मानसिक दुर्बलता, पोलियो सेरिबल पालिसी,CP समय से न बैठना, चलना व मोटापा बढ़ाना इत्यादि समस्याओं की निशुल्क जांच की जाएगी।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील किया है कि जिन लोगों को जो भी समस्या हो कल दिन शुक्रवार को समय सुबह 10:00 बजे दोपहर 2 बजे तक पूजा मेडिकल एंड पैथोलॉजी सेंटर हॉस्पिटल के सिकन्दरपुर बलिया पर पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं।
शिविर में पहुंचने के लिए संपर्क सूत्र-
9919 1536 71
7007 655009
9919 371399
💻Desk news
0 Comments