Ticker

6/recent/ticker-posts

जब से पार्टी के वरिष्ठ नेता के बड़े भाई के निधन की सूचना मिली है मन बहुत गमगीन है :- मो०रिजवी



बलिया। समाजवादी पार्टी सिकन्दरपुर बहुत गमगीन है।जब यह सूचना मिली कि पार्टी के वरिष्ठ नेता (सदस्य जिला पंचायत) अनन्त मिश्रा के बड़े भाई मनोज मिश्रा के निधन की सूचना मिली तबसे मन बहुत दुखी है।उक्त बातें पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने समाजवादी पार्टी द्वारा  स्थानीय डाक बंगले पर बुलाई गई शोक सभा में कहीं।

उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व०मनोज मिश्रा जी व्यक्तित्व के धनी थे।उनसे मिलने पर इन्स्पेक्टर होते हुए भी एक साधारण आदमी की तरह उनका व्यवहार होता था।थोड़े ही समय में किसी भी व्यक्ति को अपना मुरीद बना लेते थे।जिस भी थाने में उन्होंने कार्य किया। वहा उन्होंने गरीबों के हक में न्याय करने में देर नहीं किया।वे पुलिस महकमे में रहते हुए भी भ्रष्टाचार से कोसो दूर रहे।उनके निधन से समाजवादी पार्टी को बहुत आघात लगा है।

इसे भी पढ़ें👉DM नें तीन कर्मियों को सदैव के लिए ब्लैकलिस्ट करते हुए सेवा से हटाया

शोक सभा के पश्चात  सर्व सम्मति से तीन  प्रस्ताव पास किया गया।सिकंदरपुर और खेजुरी थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार,सपा  कार्य कर्ता ओ के उत्पीड़न,और गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में 20और 25 अक्टूबर के बीच  दोनों थानों का घेराव किया जायेगा।देश और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण का समाजवादी पार्टी विरोध करती है।

समाज वादी पार्टी पुराने पेंसन बहाली की मांग करती है।

बैठक को जमाल आलम, डॉ०मदन राय, मुनीलाल यादव, शिव जी त्यागी,सुरेंद्र राय, प्रेम प्रकाश राय, रवि यादव, बबलू सिंह, हृदय यादव, हरिंदर पासवान,मल्लू यादव, जितेंद्र शर्मा, वीर बहादुर वर्मा, गुरु लाल राजभर,राहुल राय, चंद्रमा यादव, अश्वनी सिंह, हीरामन यादव, कामेश्वर राय, दिग्विजय सिंह, देव नारायण यादव, हरिनारायण यादव, आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम जी यादव व संचालन वीर बहादुर वर्मा ने किया।


💻Desk news

Post a Comment

0 Comments