Ticker

6/recent/ticker-posts

एनएसएस ने विश्व हाथ धुलाई दिवस पर किये विविध आयोजन




सिकन्दरपुर   एनएसएस ने विश्व हाथ धुलाई दिवस पर किये विविध आयोजन   श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर, बलिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गुरुवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पर चयनित ग्रामसभा संदवापुर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये। 

👉प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

हाथ धुलने के सही तरीके का आम लोगों के मध्य कई स्थानों पर प्रदर्शन, शपथ दिलाना, हाथ धोने के बारे में जागरूक करना , कोविड-19 से बचाव हेतु अपने व्यवहार को बदलने का अनुरोध करना, बहुत परिवारों को साबुन का वितरण, कुछ जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क का वितरण आदि कार्यक्रम शामिल हैं। एनएसएस के जिलास्तरीय मास्क बैंक ने मास्क उपलब्ध कराया था। 

स्वयंसेवियों ने अपने इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मेवालाल गोंड , डॉ शम्भूनाथ यादव सहित हर्ष प्रताप पासवान, रत्नेश दुबे, नवनीत कुमार, अंकित गुप्ता, अनुभव यादव,नीरज यादव, विशाल पांडेय, अभिनंदन कुमार यादव, संदीप कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे। इसके उपरांत एनएसएस इकाई द्वारा कहानी/लेख, पोस्टर एवं स्लोगन निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें हर्ष प्रताप पासवान, दुर्गावती तिवारी आदि कई स्वयंसेवियों ने उत्साह से भाग लिया।


रिपोर्ट:- रजनीश श्रीवास्तव

Post a Comment

0 Comments