बलिया। जिसकी बेटी होगी उसको दर्द जरूर होगा,हाथरस की घटना में जिसप्रकार देश की बेटी के साथ जघन्य अपराध किया गया,उसको जानकर हर उस मां , बाप का कलेजा कांप जाएगा ,तथा अपनीं बेटियों की खैरियत की दुवाएं मांगते फिरेंगे।
हालात ऐसे हो गए हैं कि ,अब बेटियों के पैदा होनें पर भी लोगों के अंदर भय पैदा होगा।की बड़ी होकर उनकी बिटिया कैसे सुरक्षित रहेगी।
यह बातें कहीं हैं समाजवादी पार्टी की जिला महासचिव (महिला प्रकोष्ठ) पुनीता सिंह सोनी नें, उन्होंने नें एक पत्रकार वार्ता में कहा कि आज हमारे समाज में इंसानों के रूप में कुछ भेड़िए भी भीड़ का हिस्सा बनकर घूम रहे हैं जिनकी नजरों में हमेशा हवस सवार रहती है। ऐसी हवस के शिकारी लोगों से महिलाएं कैसे सुरक्षित रह पाएंगी यह सोच का विषय है।
उक्त प्रकरण में बुधवार की शाम को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बलिया जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के निर्देशन पर विधानसभा सिकन्दरपुर में "हाथरस की बेटी" मनीषा बाल्मीकी की आत्मा की शांति के लिए जिला महासचिव पुनीता सिंह सोनी के नेतृत्व सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर स्थानीय बस स्टैंड चौराहे पर पहुंच 7 मिनट मौन रहकर शोक मनाया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुनीता सिंह सोनी ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय व एक करोड़ ₹ का मुआवजा दे सरकार। दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले।
इस दौरान प्रशासन के लोगों को, शोक संवेदना व्यक्त करने बैठी पुनीता सिंह सोनी व सपा कार्यकर्ताओं को वहां से हटाने में काफी सारा मेहनत मशक्कत करना करना पड़ा।
दीपक सोनी जितेश कुमार वर्मा सादिक अजीत अफरोज खान सुमन तिवारी नाहिद हुसैन उर्फ नन्हे आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
👉इमरान खान
0 Comments